Investment in hindi
एक छोटे से आसान परिचय में समझते है investment क्या होता है
दोस्तो आज के इस महगाई भरे जमाने मै कोई भी चीज को खरीजना आपने आप में एक बड़ी बात होती है किसी भी चीज को खरीदने के लिए एक बड़े पैमाने पर राशि की जरूरत पड़ती है जो कि investment के द्वारा किया जा सकता है जैसे घर खरीदना, कार खरीदना,अपने जीवन के बड़े बड़े सपनों को पूरा करने के लिए एक investment की जरूरत पड़ती है
Investment कैसे कर सकते है
Investment in Hindi
Investment के कितने प्रकार होते है
1.वास्तविक संपत्ति में निवेश (Real Estate Investment)
1.जमीन (Land):
दोस्तों खाली जगह खेत या प्लाट खरीदना जिसे बढ़ते समय के साथ अधिक कीमत पर बेंचना
दोस्तो property dealers यही काम करते है
2. घर या फ्लैट (Residential Property):
दोस्तो निवेश करने का सबसे बढ़िया ऑप्शन यह भी रहेगा अपने लिए घर या फ्लैट खरीदना और किराए पर किराए दानो को देना बढ़ते समय के साथ साथ इनकी रोजाना कीमत बढ़ती है
3. वाणिज्यिक संपत्ति (Commercial Property):
दोस्तो ऑफिस, दुकान, या गोदाम जैसी संपत्तियों पर निवेश करना।
4. कृषि भूमि (Agricultural Land):
फायदे
बढ़ते समय के साथ रोजाना कीमतें बढ़ती है
आप घर उस फ्लैट खरीदते है तो किराए से नियमित आय में उन्नति हो सकती है।
दोस्तो यह एक सुरक्षित निवेश माना जाता है।
दोस्तो इसकी कुछ कमियां:
बड़ी पूंजी की जरूरत पड़ती है।
संपत्ति खरीदने और बेचने में समय भी लग जाता है हालांकि दोस्तो कृषि भूमि को बिल्कुल भी समय नहीं लगता पर खरीदने में समय लगता है।
ये सब प्रॉपर्टी खरीदने में आपको लिखाई , डॉक्यूमेंटेशन,फाइल इत्यादि खर्चे अधिक होते है
2. म्यूचुअल फंड (mutual funds)
दोस्तो इस एक आसान भाषा में समझते है इसमें कई सारे लोगों का पैसा एकत्रित किया जाता है और एक एक्सपर्ट मैनेजर के जरिए कई जगहों पर पैसा निवेश किया जाता है जैसे ब्रांड्स,शेयर,आदि जगहों पर निवेश किया जाता है फंड्स कंपनी जितना benefit या losh होगा बो निवेशक को मिलेगा
हालांकि इसमें एक अच्छी बात है 500-1000 रुपए में निवेश कर सकते है
3.शेयर बाजार में निवेश
4. बोंड्स (bonds)
दोस्तो बोंड का मतलब सरकार या कोई कंपनी आपसे पैसे ब्याज की दर पर लेती है और उसे एक निश्चित अवधि बाद principal सहित वापस भी कर देती है
5. क्रिप्टोकरंसी
कृप्टोकरंसी में investment करने के लिए आपको कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स मिल जाएंगे जैसे - WazirX, CoinSwitch, Coinbase इन एप्प पर मोबाइल नंबर ईमेल आदि की सहायता से खाता बनाए ।.
खाता बनाने के बाद कृप्टो खरीद करीडे हुए क्रिप्टो को अपने इस ballet में जोड़ ले और इसे सुरक्षित रखने के लिए digital ballet का उपयोग करे।
6. FD(फ़िक्स्ड डिपॉज़िट)
7.सोना और कीमती धातु(gold and precious metals)
सोना,चांदी और प्लेटिनम जैसी धातुओं में निवेश करना एक पारंपरिक निवेश का स्त्रोत माना जाता है क्योंकि बढ़ते समय के साथ - साथ इन धातुओं की कीमत भी बढ़ती है
8.सामान्य बचत और पोस्ट ऑफिस योजना
निष्कर्ष
दोस्तो मैंने आपको निवेश करने की यह कुछ योजना बताई है जिनकी मदद से आप निवेश कर सकते है निवेश करने से पहले आपको मुख्य बिंदुओं को ध्यान से पढ़ना होगा और अगर आप और इन्वेस्ट मिनट करना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करके जरूर देखे Investment in Hindi
दोस्तो अगर आपने पूरा आर्टिकल को पढ़ा है। मै आशा करता हूं कि आपको कुछ इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी जरूर मिली होगी अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने बहनों और भाईयो को जरूर शेयर करे