Bajaj allianz life insurance

Bajaj allianz life insurance


Bajaj allianz life insurance: आपके भविष्य के लिए एक सही विकल्प


परिचय:-
दोस्तो आप लोग जानते है कि ना जाने कितनी रोज नए नए प्रकार की अनिश्चित घटनाएं घटित होती है लोगो के साथ जैसे एक्सिडेंट या किसी और चीज से इसी के चलते सरकार ने और कम्पनियों ने एक प्रकार कि पॉलिसी को जन्म दिया है जिसे हम लोग life insurance कहते है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम Bajaj allianz life insurance के बारे में विस्तार से समझाएंगे।की के
                                   
Bajaj allianz life insurance:- बाजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस

1. बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस क्या है

bajaj allianz नाम की एक कंपनी जो की भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसने नाम बना लिया है ये कंपनी भरोसेमंद और टिकाऊ है और ये कंपनी कई प्रकार की insurance policy कों चलाती है और जीवन बीमा के नाम पर एक इस कम्पनी का भी नाम आता है और यह कंपनी कई प्रकार के जीवन बीमा चलाती है जिन्हें हम नीचे पड़ेंगे।

Bajaj allianz कंपनी भारत और जर्मनी के बीच में जुड़ी हुई है यह कंपनी पिछले 23 वर्षों से ग्राहकों की सेवा में लगी हुई है इस कंपनी पर लोगो का अटूट विश्वास है

आइए अब हम बात कर लेते है ये कंपनी कितनी प्रकार की


2. बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस की प्रमुख योजनाएँ
Bajaj allianz life insurance की प्रमुख विशेषताएं

1.यूलिप योजना :(ULIP-unit linked insurance plan)
दोस्तो यह योजना एक प्रकार की जीवन बीमा योजनाओं है

इस योजना में अपको दो फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इस योजना में आपको जीवन बीमा के साथ साथ निवेश भी करने का ऑप्शन भी मिलेगा इस योजना में आपका principal दो भागो में बट जाएगा जिसमें जीवन बीमा का कवर सामिल होता है और mutual fund,stock market जैसे बाजार में निवेश करवाएंगे इस योजना की समय अवधि 5 वर्ष तक रहेगी

2.टर्म लाइफ इंश्योरेंस:(Term life insurance)
दोस्तो खास तौर पर यह योजना उन लोगो के लिए है को की कोई बीमारी से पीड़ित है जैसे heart attack,TV,sugar ऐसे व्यक्ति के लिए ये योजना बहुत जरूरी है इस योजना का एक निश्चित टाइम दिया जाता उस term तक अगर बीमित व्यक्ति के साथ कोई अनहोनी होती है तो उस योजना (nominee) का लाभ परिवार को एक मुक्त राशि परिवार को दी जाती है अगर इस निश्चित terms यानी समय के बाद बीमित व्यक्ति जीवित रहता है तो कंपनी कोई प्रकार का पैसा वापस नहीं देगी ।

हालांकि यह योजना उन परिवार को सुरक्षित बनाती है जो कि परिवार पर वित्तीय संबंधित कोई आपदा ना खड़ी हो

और इस योजना में कोई भी प्रकार का कोई निवेश या फंड नहीं मिलेगा।

बचत और निवेश योजनाएँ: (saving and investment)

दोस्तो इन योजनाओं में पैसा बचाने की कला को चिखाया जाता है अगर कोई कंपनी में आप निवेश करते है तो वह कंपनी आपको फंड या इटरेस्ट के तौर पर ब्याज देती है

Savings and investment के बारे में अधिक जानने के लिए इस link। पर क्लिक करे

रिटायरमेंट प्लान: रिटायर में योजनाएं फिलहाल कई कंपनिया प्रदान करती है इस योजनाओं में आपको रिटायर होने से पहले निवेश करना होता है और आपकी रेयार्मेंट यानी 60 वर्ष के बाद आपको एक एक पेंशन योजना के तौर पर आपका principal aur funds दोनों मिल जाते है अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए

Bajaj allianz life insurance




3. क्यों चुनें बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस?
     
                                        
Bajaj allianz life insurance:- बाजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस

                                 
1.भरोसेमंद ब्रांड:

बजाज आलियांज दो बड़ी कंपनियों (बजाज फिनसर्व और आलियांज SE) जो की अपने आप में भरोसेमंद ब्रांड बन चुकीं है ग्राहकों और लोगो का कई सालो का भरोसा है इस कंपनी पर।

2. विभिन्न योजनाओं का विकल्प:

बीमा, टर्म इंश्योरेंस, रिटायरमेंट प्लान, चाइल्ड प्लान, और निवेश योजनाओं के सहित जरूरतमंद को ये पॉलिसी आसानी से मिल जाती है

3. सस्ता और किफायती प्रीमियम:

बजाज आलियांज किफायती दरों पर योजनाएं प्रदान करता है, जिससे हर व्यक्ति इसे आसानी से ले सकता है।बाजाज आलियांज हर व्यक्ती के लिए ऐसी पॉलिसी तैयार की है जो हर व्यक्ति के लिए अफोर्डेबल योजनाएं है।

4. उच्च क्लेम सेटलमेंट रेशियो:

दोस्तो इस योजना में आसानी से क्लेम क्रिया मिल जाती है बजाज आलियांज का क्लेम सेटलमेंट रेशियो काफी अच्छा है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आपके परिवार को सही समय पर मदद मिले।

5. डिजिटल सुविधा:

दोस्तो ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान, पॉलिसी खरीदने और ट्रैक करने की सुविधा,मिल जाती है जिसे जरूरत मंड ग्राहकों को easly तरीके से सबिधाए मिल जाती है

6. टैक्स में बचत:

जीवन बीमा के साथ-साथ आपको टैक्स में भी छूट मिल जाती है (धारा 80C और 10(10D) के तहत) मिलती है।

7. बेहतर ग्राहक सेवा:

दोस्तो 24/7 का मतलब 24 hours-7days कस्टमर सपोर्ट और बड़ी शाखा नेटवर्क के साथ, बजाज आलियांज कंपनी की सेवा ग्राहकों की समस्याओं का तेजी से समाधान करती है जिससे यह कंपनी और कंपनी से better मानी गई है


4. बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के फायदे

Bajaj allianz life insurance के फायदे समझते है

टैक्स में बचत: जीवन बीमा प्रीमियम पर टैक्स में लाभ मिल सकता है।जोकि बीमा की धारा 80D के तहत

इस कंपनी में सबसे अच्छी बात: दोस्तो अपनी योजना को अपनी जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज करने की सुविधा आवश्यक मिलती है।

सुरक्षा: यह आपके परिवार को आर्थिक संकट से बचाता है।यानी इस कंपनी का motive है आप और आपका परिवार हमेशा वित्तीय संकटों से secure और सुरक्षित रहे

5. बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस से जुड़ने के कुछ आसान तरीके

आप बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस की वेबसाइट या नजदीकी शाखा के माध्यम से बीमा योजना को आसानी से purchage कर सकते हैं या खरीद सकते है। ऑनलाइन प्रक्रिया काफी सरल होती है जिसके माध्यम से आप आसानी से जुड़ सकते है
                                         
निष्कर्ष

अगर आप अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं, तो बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसकी योजनाओं का चयन करने से पहले अपने जरूरतों को समझें और अपने परिवार के लिए सबसे उपयुक्त योजना का चुनाव करें।और insurance के बारे में जानना है तो इन लिंकों पर क्लिक जरूर करे
Call to Action:

आप किस प्रकार की बीमा योजना की तलाश में हैं? आप हमें बता सकते है कमेंट करके हमको बताए अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो बहनों भाईयो को शेयर जरूर करें 

Bajaj allianz life insurance


FAQ

1.बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के क्या फायदे हैं?


Ans.टैक्स में बचत: जीवन बीमा प्रीमियम पर टैक्स में लाभ मिल सकता है।जोकि बीमा की धारा 80D के तहत

इस कंपनी में सबसे अच्छी बात: दोस्तो अपनी योजना को अपनी जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज करने की सुविधा आवश्यक मिलती है।

सुरक्षा: यह आपके परिवार को आर्थिक संकट से बचाता है।यानी इस कंपनी का motive है आप और आपका परिवार हमेशा वित्तीय संकटों से secure और सुरक्षित रहे


2.बजाज आलियांज कितने साल का है?


Ans. बाजाज आलियांज 2001 में इस कंपनी का गठन हुआ था हुआ था जिसकी आज तक की उम्र 24 साल है

3.Life insurance कितने साल का होता है?


Ans. जीवन बीमा दोस्तो आपके उपर डिपेंड करता है आप कितनी साल की पॉलिसी को लेना चाहते है हालांकि कुछ बीमा कंपनिया 75 वर्ष से 80 वर्ष तक तक कवर करती है कभी - कभी ऐसा होता की 98 या 100 वर्ष के व्यक्ति को कवर करता है

4.बजाज एलियांज का मालिक कौन है?

Ans.1.बाजाज फिनसर्व लिमिटेड: भारतीय कंपनी है और इसे प्रमोट बाजाज ग्रुप ने किया हैं। इस ग्रुप के जन्मदाता जमना लाल बजाज है।

2. आलियांज SE: यह एक जर्मन बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी है, जो दुनिया भर की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों मै से एक है जो कि दुनिया भर की बीमा योजनाओं को यही हैंडल करती है बाजाज आलियांज कंपनी भारत और जर्मन के बीज हिस्से दरी है

5.क्या बजाज आलियांज एक सरकारी कंपनी है?


Ans.नहीं, बजाज आलियांज (Bajaj Allianz) एक सरकारी कंपनी नहीं है। यह एक Private कंपनी में से एक है जो कि ज्वाइंट यानी साझेदारी के रूप में काम करती है

यह भारत के बजाज फिनसर्व लिमिटेड (Bajaj Finserv Limited) और जर्मनी की कंपनी Allianz SE के बीच एक साझेदारी है। बजाज फिनसर्व का इसमें भारतीय भाग है, और Allianz SE एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बीमा कंपनी है।

हालांकि यह एक निजी कंपनी है, इसे भारत सरकार के बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा अनुमोदित और विनियमित किया जाता है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.