Which investment gives high returns
दोस्तो शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपके पास डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग एकाउंट होना जरूरी है
शेयर का मतलब किसी कंपनी का अगर आप शेयर खरीदते है तो आप उस कम्पनी के भागीदार (हिस्सेदार) बन जाते है
निवेश करने का मतलब समझे:- मान लीजिए आपने उस कंपनी के 10 products खरीद लिए जिसे हम लोग शेयर कहते है प्रत्येक product की कीमत ₹ 1000 है 2-4 सप्ताहों के बीच इन प्रोडक्ट्स की कीमत बढ़ने लगी अब ₹1200 रुपए हो गई
आपने 10 शेयर खरीदे=10000 ₹ के
कीमत बढ़ने पर =₹12000 हो गए
आपने शेयर खरीदे 10000-12000=2000
आपको 2000 रुपए का benefit हुआ मात्रा 2-4 सप्ताह में इसे ही शेयर बाजार में निवेश कहते है
हालांकि दोस्तों इसमें benefit अधिक होता है पर जोखिम भी उतना ही होता है
स्टॉक मार्केट में कई निवेशकों का मानना है आप जितना ज्यादा दिनों के लिए निवेश करेंगे उतना अधिक benefit हैं
और जोखिम के चांस कम हो जाते है।
सबसे पहले दोस्तो आपको डिमैट खाता या ट्रेडिंग एकाउंट खोलना पड़ेगा।l
अलग अलग कंपनियों से शेयर खरीदे ताकि जोखिम काम हो।
बाजार की ट्रेंड्स को समझें।p
मध्यम जोखिम, स्थिर रिटर्न
दोस्तो आपलोगो को पता है कि mutual fund में सीधे निवेश नहीं कर पाएंगे इस फील्ड में कई हमारे और तुम्हारे जैसे लोग निवेश करते है और इस निवेश के प्रावधान एक एक्सपर्ट निवेशक ही करता है लेकिन यह एक एक्सपर्ट मैनेजर होता है।
क्योंकि इसे उस फील्ड की जानकारी होती है।
Exampal के तौर पर आपने मान लीजिए ₹ 100000
को mutual fund में निवेश किए यह फंड मुख्य रूप से शेयर बाजार में जाता है
दोस्तो अगर इस फंड की प्रति यूनिट कीमत (NAV) ₹100 है, तो आपको 1000 यूनिट मिलेंगी।
दोस्तो1 साल बाद, अगर फंड का NAV ₹120 हो जाता है, तो आपकी यूनिट की कुल वैल्यू होगी:
इस प्रकार आपका ₹2,0000 का मुनाफा हुआ।
शेयर बाजार में निवेश (उच्च जोखिम, उच्च रिटर्न)यह फंड आपको अधिक रिटर्स देने वालो में से एक है क्योंकि इसमें जोखिम भी उतना अधिक होता है यह एक प्रकार का शेयर बाजार में निवेश करने के बराबर होता है क्योंकि marketing बड़ती घटती रहती है
लेकिन इसमें शेयर बहुत मिलता है।
डेब्ट म्यूचुअल फंड: बॉन्ड्स और फिक्स्ड इनकम में निवेश (कम जोखिम, स्थिर रिटर्न)दोस्तो अगर आप कम जोखिम लेना चाहते है तो इस mutual funds me निवेश करना मै आपको यही suggest करूंगा
दोस्तो यह फंड अपने आप में स्पेशल फंड है इक्विटी फंड इस फंड में( उच्च रिटर्स )पाने के लिए निवेश किया जाता है और डेट फंड में यह फंड (सरकारी सिक्योरिटी में निवेश किया जाता है) हालांकि उच्च रिटर्न पाने के लिए इक्विटी और जोखिम कम करने के लिए डेट फंड में निवेश किया जाता है।
लाभ: विविधीकरण और पेशेवर प्रबंधन।
जोखिम: बाजार की अस्थिरता।
लंबे समय तक निवेश
यदि आपके पास पर्याप्त धन राशि है तो आप रियल एस्टेट निवेश को चुन सकते हो क्योंकि इस निवेश में returns अच्छा मिलता है
मानलिजिए आपने एक प्लॉट को खरीदा उसकी वर्तमान समय में कीमत =₹22लाख है
और चार महीनों के बाद उस प्लॉट की कीमत आपको ₹29 लाख मिलने लगे
इसमें आपका benefits ₹7lakh हुआ चार महीनों के अंदर में ना कोई रिस्क ना जोखिम ना धोखाधड़ी ना हैकिंग
दोस्तो यही काम property dealer करते हैं।
लाभ: स्थिर और सुरक्षित निवेश।
जोखिम: बड़ी पूंजी और बाजार की स्थिति।
दोस्तो मैंने इस topic को को और विस्तार में बताया है कृपया आप इस लिंक पर visit करे
Which investment gives high returns
मित्रो गोल्ड और चांदी में निवेश पारंपरिक और सुरक्षित विकल्प माना जाता है
सोना और चांदी में निवेश ये निवेश कई जमाने से चला आ रहा है क्योंकि ये बिना जोखिम बला और सुरक्षित निवेश है
आपको पता है 1967 में 10 ग्राम सोने का मूल्य मात्रा 100 रुपए था बढ़ते समय के साथ आज एक लाख के आस पास है
लाभ: दोस्तो आप ऐसी जगहों पर अगर निवेश करेगे तो निश्चित ही लाभ होगा ।
जोखिम: बाजार की अस्थिरता।
क्रिप्तोकरंसी दोस्तो यह मुद्रा वर्चुअल और डिजिटल के माध्यम से उपयोग में लाई जाती है और जिसे इंटरनेट की सहायता से आसान तरीके से अदान प्रदान कर सकते है
क्रीपटोकरंसी आपको कई रूपों में देखने को मिल जाएगी बिटकॉइन:- यह मुद्रा से का निर्माण 2009 में हुआ था और इनका बाउंस रेट घटता बढ़ता रहता है
आइए अब हम बात करते है इसमें निवेश कैसे करे
दोस्तो क्रिप्टोकरेंसी होता क्या है : बिटकॉइन (Bitcoin), एथेरियम (Ethereum), और अन्य क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
बाजार का अध्ययन करें: क्योंकि क्रीप्टोकरंसी में निवेश करने से पहले बाजार को जरूर अध्यन करे क्योंकि बाजार की उतार-चढ़ाव को समझने के लिए क्रिप्टोकरेंसी बाजार का विश्लेषण जरूर करें
जोखिम को समझें: दोस्तो किसी में भी निवेश करने से पहले जोखिम को जरूर समझे
क्रिप्तिकरंसी अत्यधिक जोखिम बला सफर है इसमें लाभ भी अधिक मिलता है
सबसे पर दोस्तो आपको वॉलेट सेट करना पड़ेगा (Set Up a Wallet)
क्रिप्टो वॉलेट चुनें: ये वॉलेट आपके criptocurrency को स्टोर करेंगे
हॉट वॉलेट: ये वॉलेट इंटरनेट से जुड़े होते हैं (जैसे, मोबाइल या डेस्कटॉप ऐप्स) इं वॉलेट में धोखाधड़ी या हैकिंग जैसी संभावना बनी रहती है
कोल्ड वॉलेट: ये वॉलेट ऑफलाइन होते हैं और अधिक सुरक्षित माने जाते हैं।
दोस्तो आप एक क्रिप्टो एक्सचेंज चुनें (Choose a Crypto Exchange)
कुछ लोकप्रिय एक्सचेंज प्लेटफॉर्म:
- Binance
- Coinbase
- WazirX (भारत के लिए)
- Kraken
एक भरोसेमंद और सुरक्षित प्लेटफॉर्म चुनें मै आपको wazir X सजेस्ट करुंगा
KYC प्रक्रिया को पूरी करें (Complete KYC)
एक्सचेंज पर अकाउंट बनाने के बाद, दोस्तो अपनी सत्यापित पहचान करने के लिए KYC प्रक्रिया को पूरा करें।
फंड जोड़ें (Add a Funds)
अपने बैंक खाते या अन्य उपाय के थ्रू अन्य माध्यम से अपने एक्सचेंज खाते में फंड जमा करें।
क्रिप्टो खरीदें (Buy Cryptocurrency)
अपनी पसंद की क्रिप्टोकरेंसी का चयन करें और उसे खरीदें।
दोस्तो जिन लोगो को जोखिम से नहीं गुजरना वे लोग पब्लिक प्राइवेट फंड या फिक्स्ड डिपोजिट कर सकते है
हालांकि इसमें returns कम मिलता है लेकिन जोखिम काम होता है और निश्चित रिटर्स मिलता है
लाभ: सरकारी गारंटी और निश्चित रिटर्न।
जोखिम: न्यूनतम।
दोस्तो मै यही बात बोलूंगा हर निवेश का अपना जोखिम और रिटर्न होता है। सही विकल्प चुनने के लिए अपने वित्तीय लक्ष्य, जोखिम उठाने की क्षमता और बाजार की जानकारी पर ध्यान रखें।
"सही जानकारी और धैर्य के साथ किया गया निवेश ही असली लाभ प्रदान करता है।"
आपके लिए सबसे अच्छा निवेश कौन सा है? कमेंट में जरूर बताएं।